Best android apps के बारे में जाने

best android apps

Best Android Apps कौन -कौन सी है? जो हमेशा काम आएगी।

टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ती दुनिया में आज कल हर कोई स्मार्ट फ़ोन रखना पसंद करता है।

मोबाइल से आप सभी छोटे-बड़े काम होने लगे है, यहाँ तक की कॉल करने से लेकर भुक्तान भी कर सकते है।

नया मोबाइल लेने पर General एप्प्स तो पहले से ही आती है जोकि अक्सर हर किसी के फ़ोन में मिल जाएगी।


  • इस लेख का मुख्य उदेश आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण एंड्राइड एप्प्स के बारे में जानकारी देना है जिनकी मदद से मोबाइल चलना और भी आसान हो जाता है
  • लेख के अंत में आप हमको Feedback देना ना भूले।

Best android apps

#1 For Video Editing

FilmoraGo Pro

  • इस एप्प की मदद से आप वीडियो एडिट कर सकते है।
  • प्ले स्टोर (Play Store) पर आपको इसका सिर्फ फ्री version ही मिलेगा।
  • ये बहुत कमाल की एप्प है, अगर इसका Pro version इस्तेमाल किया जाये।
Download Now : FilmoraGo Pro v6.0.0 APK 

#2 For Browsing

Hola VPN

  • इस एप्प की मदद से आप कोई भी blocked वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है।
  • ये एप्प आपके मोबाइल की किसी भी एप्प को बाईपास करके full access प्रदान कर देती।
  • इस एप्प को आसानी से प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड किया जा सकता है।
Download Now : Hola Free VPN Proxy

#3 For Youtube Streaming

YouTube Vanced

  • आप सभी को पता होगा YouTube के फ्री version में आज कल बहुत प्रचार आने लगे है।
  • YouTube वीडियो में बार-बार प्रचार नहीं देखना चाहते तो इस एप्प को डाउनलोड करे।
  • इस एप्प की मदद से आप मोबाइल बैकग्राउंड में YouTube Songs सुन सकते है।
Download Now : YouTube Vanced

#4 For Caller ID & Spam

Truecaller : Caller ID & spam blocking

  • ये एप्प आपको किसी का कॉल आने पर उनका नाम कॉल उठाने से पहले ही बता देती है।
  • अगर आपके पास कोई Unknown नंबर है तो आप इस एप्प पर सर्च करके उनका नाम भी पता कर सकते है।
  • इस एप्प की मदद से आप दुसरो की गतिविधि भी देख सकते है जैसे की –
    • किसका मोबाइल साइलेंट पर है।
    • कौन कॉल पर बात कर रहा है।
    • किसका मोबाइल स्विच ऑफ है।
  • इस एप्प को आसानी से प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड किया जा सक्क्ता है।
Download now : Truecaller

#5 For Hosting Server

EX File Manager : Easy to Access to Local & Remote File

  • इस एप्प की मदद से Local Server बनाया जा सकता है।
  • Local Server : से आप क्या समझते है?
    • आपके मित्र के मोबाइल में 2GB की फाइल साइज की मूवी है और आप उसको बिना अपने मोबाइल में डाले देखना चाहते है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस एप्प से जो Local server बनता है उस server को दो से अधिक लोग भी अपने -अपने मोबाइल से एक्सेस कर सकते है।

The Hindi Blogs YT: क्या आपको पता है एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प अकाउंट बना सकते है?

क्या आप सुनकर हैरान है, कैसे? एक नजर निचे दिए हुए वीडियो पर डाले।

Good Luck!

Feedback : फीडबैक फॉर्म भरें ताकि हम अपनी गुणवत्ता में सुधार करें।
Also read : 
How to record whatsapp call
Top 11 secret website on Google 
Top 5 safest mutual funds
How to Hack Mobile Phone
How to Hack Laptop

if you learn something new, please write it in comment box.

Spread the love

Related posts

Leave a Comment