Whatsapp : नया अपडेट एक गुप्त रहस्य!

whatsapp

Whatsapp : नया अपडेट एक गुप्त रहस्य!

व्हाट्सप्प एक ऐसा कमाल का अपडेट वाला लाने वाला है जिससे व्हाट्सप्प चलाने का मजा दुगना हो जायेगा।

“Whatsapp एक ऐसा एप्प्स है जिसको आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है”

व्हाट्सप्प की मदद से आप Instant Message भेज सकते है।

व्हाट्सस्पप में कुछ ऐसे गुप्त फ़ीचर आ सकते है जो आपका व्हाट्सप्प चलने का मजा दुगना कर देंगे।


Whatsapp : क्या है नया अपडेट?

#1 Multi Device Support

  1. व्हाट्सप्प अपने नए अपडेट में Multi Device Support ला रहा है.
  2. इस नए Update से आप अलग-अलग डिवाइस में एक ही नंबर से अकाउंट बना सकेंगे.

Whatsapp के पिछले संस्करण में सिर्फ एक ही डिवाइस पर अकाउंट बनाया जा सकता था, अगर दूसरे डिवाइस में अकाउंट बनाते थे तो पुराना वाला बंद हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप दो से अधिक डिवाइस में अकाउंट बना सकेंगे।

#2 Whatsapp Disappearing Photos

  1. एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा प्रतीत होतो है की व्हाट्सप्प Disappearing Photos पर काम कर रहा है।
  2. इस फीचर से भेजी गयी फोटो कुछ समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी.
  3. व्हाट्सप्प ने अपने पिछले अपडेट में मैसेज डिसअप्पेअरिंग का फीचर लाया था जिससे भेजे गए मैसेज सात दिन में अपने आप डिलीट हो जाते है.

#3 Read Later

  1. एक रिपोर्ट का दवा है की व्हाट्सप्प रीड लेटर का फीचर लाने वाला है जिसकी उपयोग से लोग Chat को रीड लेटर में भेज सकते है.
  2. ठीक उसी प्रकार जैसे वर्तमान में Chat आर्काइव करते है .
  3. Read Later फीचर उपयोग करने से नए सन्देश आने पर नोटिफिकेशन नहीं आएगा .
  4. आप अपनी मर्जी से Chat के सभी मैसेज बाद में पढ़ सकते है .

#4 Join Missed Group Call

  • जिस प्रकार Google Deo में User ग्रुप कॉल Leave करने के बाद दुबारा Join कर सकते है उसी प्रकार व्हाट्सप्प भी ऐसा फीचर लाने वाला है।
  • जिसमे आप एक बार वीडियो ग्रुप कॉल Leave कर दिए तो दुबारा Join कर सकते है।

#5 Instagram Reels on Whatsapp

  • आपको पता होना चाहिए की व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम अब फेसबुक के ही प्लेटफॉर्म है।
  • फेसबुक की माने तो ये कंपनी अपने सभी प्लेटफॉर्म को किसी न किसी तरह से जोड़ने में लगी हुई है।
  • एक रिपोर्ट का दवा है की व्हाट्सप्प अपने इंटाग्राम रील फीचर व्हाट्सप्प के साथ जोड़ सकती है।
  • यदि ऐसा होता है तो Users इंस्टाग्राम Reels व्हाट्सप्प पर ही देख सकेंगे।
Note : हालाँकि ये अपडेट कब आएगा, इसके बारे में रिपोर्स्ट में सटीक जानकारी नहीं है। व्हाट्सप्प ने फ़िलहाल इस अपडेट की कोई अंदरिय जानकारी साझा नहीं की है।  

क्या आप एक ही डिवाइस में दो नंबर से व्हाट्सप्प चलना चाहते है?

इस ट्रिक को सीखने के लिए निचे दी हुई वीडियो को देखे

किसी दूसरे के व्हाट्सप्प सन्देश गुप्त तरीके से कैसे पढ़े?

  • इस ट्रिक को सीखने के लिए निचे दी हुई वीडियो को देखे
https://youtube.com/watch?v=9EuFE019n6M

Enjoy!

Also read : 
How to record whatsapp call
Top 11 secret website on Google 
Top 5 safest mutual funds
How to Hack Mobile Phone
How to Hack Laptop

if you learn something new, please write it in comment box.

Spread the love

Related posts

Leave a Comment