Password : कैसे हैक किया जाता है?

password

“Password”

एक पासवर्ड गुप्त डेटा है, आमतौर पर उपयोगकर्ता की पहचान की पुष्टि करने के लिए उपयोग किया जाता है।

“इस लेख में आपको मजबूत पासवर्ड कैसे बनाया जाता है और हैक किया जाता है बताया गया है”


Disclaimer :

  • The main purpose of this article is for education only.
  • Don’t use this trick to harm someone’s personal privacy.
  • By reading this you bounded in a consent that you will never use this to trigger someone privacy.
  • thehindiblogs.com | The Hindi Blogs is not liable for any theft of data and loss.

Tips to Create a Strong password

Password Length and Combination

  • न्यूनतम 12 वर्ण का Password बनाये
  • नंबर, सिंबल, कैपिटल लेटर्स और लोअर-केस लेटर्स शामिल करे, उदाहरण : aijDpos9#z)a

Don’t be silly

  • Unique पासवर्ड बनाये, जिसमें कोई भी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम या जन्म तिथि शामिल न हो।
  • निम्नलिखित पासवर्ड कभी न बनाये।
    • 1111111
    • qwerty
    • password1
    • 123456789
    • abc123
    • 123123

Be careful who you trust

  • सुरक्षा के प्रति सजग वेबसाइटें आपके पासवर्ड को हमेसा Encrypted रखती है।
  • अन्य वेबसाइटें Password Encryption की कोई जिम्मेदारी नहीं लेती।

किसी वेबसाइट पर खाते शुरू करने से पहले, साइट का आकलन कर ले।

  • क्या यह Address Bar में https है?
  • यदि नहीं, तो इसके साथ किसी भी व्यक्तिगत डेटा को साझा करने के बारे में दो बार सोचें।
  • विभिन वेबसइट पर एक ही पासवर्ड से अकाउंट नहीं बनाये।
  • एक वेबसाइट के लिए एक ही पासवर्ड चुने।

Password : कैसे हैक किया जाता है?

Hit and trial Method

  • हैकर तब तक हर संयोजन का अनुमान लगाने की कोशिश करता है जब तक कि आपका पासवर्ड हिट ना हो जाये।
  • कुछ हैकर्स आपके कुछ पसंदिता शब्दो की लिस्ट बनता रहता है और समय आने पर इसका उपयोग करके पासवर्ड हिट कर देता है।

Phishing Message

  • इसमें हैकर्स आपको ईमेल या सन्देश भेजते है।
  • जिसमे हैकर्स आपकी कमजोरी का आकलन करके सब्जेक्ट चुनते है।
    • Balance deducted from your account
    • Some amount credited to your account
    • Amazing offers
    • Free gift like mobiles
    • Voucher coupon
    • Claimed Your Rewads
  • जो लोग ये फ्रॉड नहीं पहचान पाते वो इसका शिकार हो जाते है।

Phishing : Take a example of facebook social media website.

हैकर्स फेसबुक वेबसाइट का क्लोन बना कर आपको ईमेल या सन्देश के जरिये लिंक भेजते है (लिंक इमेज फॉर्मेट में या टेक्स्ट फॉर्मेट) जिसको ओपन करने पर क्लोन फेसबुक ओपन हो जाती है और आप अगर अपने यूजरनाम एंड पासवर्ड के साथ उस cloned website पर लॉगिन करते है तो आपके लोगिंस डाटा उनके सर्वर पर पहुंच जाता है।

Note :

  • किसी भी वेबसइट पर लॉगिन करते समय ये जांच ले की वो वेबसाइट https सिक्योर्ड है या नहीं
  • ये भी देखे की क्या डोमेन ऑफिसियल है या फेक।
  • Official Facebook :
    • यूआरएल – Facebook.com
  • Fake Facebook :
    • यूआरएल – Facibook.com

Phishing Calls

Fake Greeting Robocalls : इसमें हैकर्स आपको कॉल करके पेनिक करते है और आप इनके जाशे में आ जाते है तो ये आपकी क्रेडिट कार्ड की इनफार्मेशन निकलवा लेते है पासवर्ड सहित।

Note : 
1. कोई भी बैंक (पब्लिक या प्राइवेट) उपभोगता से कॉल पर  निजी जानकारी नहीं लेते है। 
2. कभी कॉल पर किसी के साथ अपनी निजी जानकारी साझा ना  करे।   

Cookies Download

  • इसमें हैकर्स आपकी ब्राउज़र की कूकीज को चुरा लेता है और उनको अपने ब्राउज़र में अपलोड कर लेता है।
  • जिसकी मदद से किसी भी वेबसाइट का लॉगिन बाईपास किया जा सकता है जिनको आप अपने ब्राउज़र में इस्तेमाल करके लॉगआउट नहीं करते।
Note : किसी भी वेबसइट को इस्तेमाल करने के बाद लॉगआउट करना नहीं भूले।

Triggered OTP

  • हैकर्स आपसे आपका मोबाइल लेकर OTP (E-mail or Message) को चुरा लेते है।
  • कुछ हैकर्स आपको कॉल पर पैनिक करके OTP को प्राप्त कर लेते है
  • OTP की मदद से उनके पास आपके अकाउंट का पूरा एक्सेस आ जाता है।
Note : अपना मोबाइल कभी किसी को न दे।

Gmail Logins

  • इसमें हैकर्स सिर्फ आपके G-Mail का पासवर्ड चुरा लेते है।
  • जिसकी मदद से वो आपके किसी भी वेबसाइट का पासवर्ड रिसेट कर लेते है।
  • अगर उनको Logins रिसेट ना करना हो तो वे passwords.google.com का इस्तेमाल करते है।
  • इसकी मदद से वे आपके सभी Sync पासवर्ड चुरा लेते है।

Browser Password Manager

  • इसको Crack करने के लिए हैकर्स को सिर्फ आपके लैपटॉप के पासवर्ड की जरुरत पड़ती है।
  • आपके सभी ब्राउज़र Saved पासवर्ड देखे जा सकते है।
    • अपनी ब्राउज़र की सेटिंग्स में जाये
    • पासवर्ड मैनेजर चुने
    • किसी भी वेबसइट को चुनाव करे
    • शो पासवर्ड पर क्लिक करे
    • लैपटॉप का पासवर्ड डाले
    • पासवर्ड आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
Note : 
1. अपना लैपटॉप कभी किसी को न दे।
2. लैपटॉप का पासवर्ड गुप्त रखे। 

Password Safety and Security

  1. अपना पासवर्ड कभी किसी को न बताये
  2. पासवर्ड कभी कीबोर्ड से टाइप न करे
  3. पासवर्ड टाइप करने के लिए स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करे
  4. दूसरे के लैपटॉप पर या कंप्यूटर पर अकाउंट लॉगिन न करे
  5. पासवर्ड टाइप करते समय ये जांच ले कोई कैमरा तो नहीं लगा है
  6. कैमरा आपके पासवर्ड को रिकॉर्ड कर लेते है, आप कोनसा कीबोर्ड बटन दवा रहे या क्लिक कर रहे।

Good Luck!

Also read : 
How to record whatsapp call
Top 11 secret website on Google 
Top 5 safest mutual funds
How to Hack Mobile Phone
How to Hack Laptop

if you learn something new, please write it in comment box.

Spread the love

Related posts

One Thought to “Password : कैसे हैक किया जाता है?”

  1. Gulshan Chauhan

    शुक्रिया!!
    बहुत उपयोगी

Leave a Comment